WELCOME BACK गौतम गंभीर, चयनकर्ताओं के लिए पेश की
12 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जब न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया तो गौतम गंभीर को टीम में जगह नही दी गई थी। जिसके बाद से क्रिकेट फैन्स ने भारतीय चयनकर्ताओं की जमकर खबर ली। #BREAKING:
12 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जब न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया तो गौतम गंभीर को टीम में जगह नही दी गई थी। जिसके बाद से क्रिकेट फैन्स ने भारतीय चयनकर्ताओं की जमकर खबर ली।
#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद
टीम में नहीं लिए जाने के बाद गंभीर ने अपने संघर्ष की कहानी को एक नए सिरे से पेश किया। उन्होंने टीम ऐलान के बाद अपने ट्वीटर पर मैसेज किया कि वो अपना संघर्ष जारी रखेगें और वो कभी हार नहीं मानेगें।
Trending
I'm disappointed but not defeated; I'm cornered but not a coward. Grit my partner, courage my pride...for, I must fight, I must fight...
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 12, 2016
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान जहां शिखर धवन अपने खराब फॉर्म में रहे और अचानक चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए।
BREAKING: इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते ही गंभीर ने बनाया टेस्ट क्रिकेट में लाजबाव रिकॉर्ड
साथ ही के एल राहुल भी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए तब जाकर टीम इंडिया में 26 माह के बाद गौतम गंभीर की वापसी हुई।
Nothing beats playing again for d country. Test cricket, whites, red ball and India cap again. Thanks @BCCI, thanks 2 all for d prayers.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 27, 2016
टीम में वापस आने के बाद गंभीर ने बीसीसीआई को बधाई दी और शुक्रिया अदा किया।
#BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..
तीसरे टेस्ट मैच में जब गंभीर बल्लेबाजी करने आए तो क्रिकेट फैन्स के लिए गंभीर की बल्लेबाजी सबसे आकर्षण का केंद्र था.
Scenes Inside Dressing Room When Bhumi Pujan Shikhar Dhawan Was Replaced By Gautam Gambhir. ;)#INDvNZ #INDvsNZ pic.twitter.com/CmOqYqe9QD
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadejaaaa) October 8, 2016
पहली पारी में गंभीर ने दिलीप ट्रॉफी के अपने फॉर्म को जारी रखा औऱ तेजी से 29 रन बनाए। इस छोटी सी पारी में गंभीर ने अपने नए रूप से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। 29 रन की पारी में गंभीर ने 3 चौके और 2 छक्के जमाए। अपनी छोटी सी पारी में गंभीर आत्मविश्वास में दिखे ।
Comebacks are always tough...tougher than making your debut. Becomes toughest if you've failed in the 1st innings. Well played, Gambhir