IND vs AUS: ड्रॉप-इन पिच पर होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टेस्ट,जानिए क्या इसे बनाता है आम पिच से अलग
13 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से नए पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें इस मैदान पर एक-दूसरे को टक्कर देंगी।
पर्थ शहर की स्वान नदी की एक तरफ यह नया स्टेडियम ऑप्टस है औऱ दूसरी तरफ वाका। जहां अब से पहले सारे इंटरनेशनल मैच खेले जाते थे। इतिहास गवाह है कि पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है।
यह मुकाबला ड्रॉप-इन पिच पर खेला जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि ये ड्रॉप-इन पिच क्या होता है। दरअसल इस पिच को मैदान या वेन्यू से दूर तैयार किया जाता है। तैयार होने के बाद उसे स्टेडियम में लाकर बिछाया जाता है।
ऑस्ट्रेलिया में 70 के दशक में ड्रॉप-इन पिच का इस्तेमाल शुरू हुआ था। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये होती है कि इन स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा अन्य खेल भी खेले जा सकें।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के लिए जो ड्रॉप-इन पिच तैयार हुई है। उसपर काफी हरी घांस हैं, ऐसे में ये पिच तेज गेंदबाजों को खूब फायदा पहुंचा सकती है।