जो रुट ने रांची में शतक जड़ने के बाद क्यों मनाया 'पिंकी फिंगर सेलिब्रेशन', उठा इस राज से पर्दा
खराब फॉर्म से गुजर रहे इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपना पहला शतक जड़ने के बाद 'पिंकी फिंगर सेलिब्रेशन' मनाकर क्रिकेट जगत को उत्सुक कर दिया। सभी ये जानना चाहते थे कि दिग्गज बल्लेबाज ने इस तरह का सेलिब्रेशन क्यों मनाया। उन्होंने ये सेलिब्रेशन करते हुए डगआउट में बैठे कप्तान बेन स्टोक्स की तरफ इशारा किया। वहीं स्टोक्स ने भी इस तरह का सेलिब्रेशन मनाया। इन दोनों खिलाड़ियों का यह सेलिब्रेशन दिग्गज सिंगर एल्विस प्रेस्ली की बायोपिक से प्रेरित है।
रूट ने इससे पहले भी 'पिंकी सेलिब्रेशन' किया है। उन्होंने अपने साथी और कप्तान स्टोक्स के साथ चेन्नई में भारत के खिलाफ 2022 टेस्ट में इसी तरह का सेलिब्रेशन मनाया था। रुट ने रांची टेस्ट की पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का 31वां टेस्ट शतक जड़ते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिया। उनके इसी शतक की मदद से इंग्लैंड मैच में वापसी करने में सफल रहा।
रुट भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 226 गेंद में 9 चौको की मदद से 106 रन बनाकर खेल रहे थे। उनकी इस पारी की मदद से इंग्लैंड पहले दिन स्टंप्स तक 90 ओवर में 7 विकेट खोकर और 302 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। मैच में बेन फॉक्स ने 126 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। जॉनी बेयरस्टो ने 35 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। ओली रॉबिन्सन 60 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की तरफ से डेब्यूटेंट आकाश दीप ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। मोहम्मद सिराज के खाते में 2 विकेट गए। एक-एक विकेट रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा लेने में सफल
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
Also Read: Live Score
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।