IPL 2024 Final: बिना फाइनल खेले भी चैंपियन बन जाएगी KKR! अगर बारिश ने बिगाड़ा खेल तो SRH के साथ हो जाएगा खेला

Updated: Sun, May 26 2024 18:02 IST
KKR vs SRH, IPL 2024 Final

IPL 2024 का फाइनल कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार (26 मई) को खेला जाएगा। फैंस के मन में ये सवाल है कि अगर आईपीएल फाइनल (IPL Final) में बारिश खेल बिगाड़ती है तो क्या होगा? कौन सी टीम चैंपियन बनेगी? तो आइए आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं।

बिना फाइनल खेले ही चैंपियन बन जाएगी KKR

आपको बता दें कि अगर आईपीएल फाइनल बिना एक गेंदे फेंके ही बारिश के कारण धुल जाता है तो ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेला हो जाएगा और कोलकाता नाइट राइडर्स बिना फाइनल खेले ही चैंपियन का टाइटल जीत लेगी। हालांकि ऐसा होगा ये काफी मुश्किल नज़र आ रहा है।

रिजर्व डे में होगा मुकाबला

गौरतलब है कि पिछले आईपीएल फाइनल के दौरान भी बारिश ने मज़ा बिगाड़ा था, लेकिन बीसीसीआई ऐसी मुश्किलों के लिए पहले से ही तैयार थी। उन्होंने आईपीएल फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा था जो कि इस आईपीएल फाइनल के लिए भी रखा गया है।

ऐसे में ये साफ है कि अगर रविवार को आईपीएल 2024 का फाइनल बारिश के कारण नहीं हो पाता तो ऐसे में ये मैच सोमवार यानी रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा। ये भी जान लीजिए कि अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश खेल में खलल डालती है तो कोशिश की जाएगी कि ये मैच कम से कम 5-5 ओवर का किया जाएगा।

Also Read: Live Score

हालांकि अगर इसके आसार भी नहीं बनते तो सुपर ओवर से भी इसका फैसला किया जा सकता है। अंत में अगर रिजर्व डे भी पूरी तरह खराब हो जाता है तो पॉइंट्स टेबल को टॉप करने वाली टीम चैंपियन बनेगी जो कि कोलकाता नाइट राइडर्स है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें