बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को मिली करारी हार पर भड़का यह पूर्व क्रिकेटर, कहा- वहां क्या हो रहा है?

Updated: Mon, Aug 26 2024 20:58 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी हार दी। यह बांग्लादेश के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों में उनकी पहली हार थी और इसके कारण दुनियाभर में पाकिस्तानी टीम की जमकर आलोचना की जा रही है। अब इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने पाकिस्तान की टेस्ट टीम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है। पीटरसन पिछले एक साल में पाकिस्तान के प्रदर्शन से हैरान और निराश हैं।

पीटरसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि, "पाकिस्तान में क्रिकेट का क्या हुआ? जब मैंने पीएसएल खेला, तो उस लीग का स्तर जबरदस्त था, खिलाड़ियों की कार्य नीति (work ethic) बहुत अच्छी थी और युवाओं का प्रदर्शन जादुई था। वहां क्या हो रहा है?" आपको बता दे कि पाकिस्तान की टीम पिछले वनडे वर्ल्ड कप में लीग स्टेज से ही बाहर हो गयी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में संयुक्त राज्य अमेरिका से हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए और अब टेस्ट में पहली बार बांग्लादेश से हार गए हैं।

रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी 448/6 के स्कोर पर घोषित कर दी। इसके बाद मेहमान टीम बांग्लादेश की पहली पारी 565 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी और 117 रन की विशाल बढ़त ले ली। बांग्लादेश के स्पिनरों की बदौलत पाकिस्तान आखिरी दिन ढेर हो गया और सिर्फ 146 रन पर ढेर हो गया। मेहमान टीम ने 30 रन के लक्ष्य को 10 विकेट शेष रहते हासिल कर शानदार जीत दर्ज की। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा। 

पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पहले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की की प्लेइंग इलेवन: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें