मुझे अपनी इस गलती का सदा अफसोस रहेगा: हरभजन सिंह

Updated: Mon, Jul 04 2016 18:31 IST

जुलाई 04, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर हरभजन सिंह ने शनिवार को एक टीवी शो में हिस्सा लेते हुए क्रिकट और अपने जीवन से जुड़े कई राज खोले जहां उन्होंने आईपीएल में श्रीसंत को थप्पर मारने पर चर्चा भी की।

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस और किंग्स XI पंजाब के मैच के बाद हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पर जड़ दिया था जिसके बाद वे रोने लग गए थे। जब डैरेन लीमेन को भज्जी ने कहा था गर्भवती।

इस घटना पर हरभजन ने अफसोस जताते हुए बताया कि मुझे वैसा नहीं करना चाहिए था, मैं माफी मांगता हूं। साथ ही साथ हरभजन ने यह भी कह दिया कि श्रीसंत ने काफी नौटंकी कर दी थी।

भज्जी ने आगे कहा कि वह मेरी गलती थी और मुझे उस तरह से पेश नहीं आना चाहिए था। लेकिन श्रीसंत जैसे रोने लग गए थे उससे ऐसा प्रतित हो रहा था कि मैनें कितनी जोड़ से मार दिया हो। लेकिन बात कुछ और ही था और मुझे गलत ठहरा दिया गया था। मैनें जीवन में कई गलतियां की है, उनमें से एक यह है। मैने अपनी गलतियों से सबक ले लिया है।

उन्होंने कहा कि मुझे अपनी गलती का सदा अफसोस रहेगा।

आपको बता दे कि साल 2008 के आईपीएल मैच के बाद हरभजन सिंह के इस हरकत की वजह से उन पर कई मैचों का प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया गया था।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें