तिहरा शतक जमाने वाले करूण नायर का हुआ था मौत से सामना, बाल बाल बचे थे

Updated: Tue, Dec 20 2016 18:31 IST

20 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई टेस्ट मैच में करूण नायर ने कमाल की पारी खेलकर तिहरा शतक जमाकर 303 रन पर नॉट आउट रहे। करूण नायर ने अपनी पारी से सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है।  विराट कोहली ने अंग्रेजों से वसूला दोगुना लगान

भारत के तरफ से केवल दूसरे बल्लेबाज बने जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने का गौरव प्राप्त किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं करूण नायर के साथ इसी साल जुलाई में ऐसी घटना घटी थी जिससे वो मौत की मुंह में जाने से बाल- बाल बचे थे।     

BREAKING: वनडे में कोहली के नेतृत्व में खेलगें धोनी

जुलाई माह में करूण नायर के साथ ऐसी घटना घटी थी जिसके चलते उनकी जान जा सकती थी। हुआ ये था कि जुलाई माह में मशहूर नदी पंपा में नौका दावत का आयोजिन किया गया था। इसी दौरान नाव नदी में पलट गई। उस नाव में सवार कई सवारी नदी में गिर गए, उसी नाव में भारत के क्रिकेटर करुण नायर भी मौजूद थे। करुण नायर इस हादसे में बाल- बल बचे गए लेकिन 2 युवकों की मोत हो गई थी।  

BREAKING: आरसीबी के बाद अब इस टीम के लिए खेलेगें क्रिस गेल

गौरतलब है कि एक परंपरा के तरह अपने देवता को भोग लगाने के लिए नांव के जरीए जाया जाता है। करुण नायर को इस खास मौके पर बुलाया गया था और उन्हीं के हाथों देवतागण को भोग लगाने का कार्यक्रम किया जाना था। हादसे के वक्त नाव अरणमुलाला मंदिर के पास पहुंचने वाली थी। VIDEO: जडेजा ने लपका कपिल देव जैसा कैच, दिलाई 1983 वर्ल्ड कप की याद..

विराट कोहली नहीं तोड़ पाए सुनील गावस्कर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड

जहां देवता को भोग लगाया जाता। जो नाव नदी में पलटी थी उस नाव में लगभग 100 लोग भर्ती थे। करूण नायर ने मैच के बाद इस घटना के बारे में भी जिक्र किया और कहा मुझे यह दूसरा जन्म मिला है और मैं अपनी जिन्दगी का भरपूर लुत्फ उठाना चाहता हूं। BREAKING: इस गेंदबाज के सामने "पप्पू" बन जानते है कोहली, खुलासा

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें