विराट कोहली नहीं तोड़ पाए सुनील गावस्कर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड
20 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली चेन्नई टेस्ट मैच में महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। एक टेस्ट सीरीज में
20 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली चेन्नई टेस्ट मैच में महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। एक टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कोहली को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: करुण नायर के तिहरे शतक पर रो पड़ा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी
Trending
लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी डेब्यू सीरीज में 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 774 रन बनाए थे। जबकि मौजूदा सीरीज में कोहली ने 5 मैच की 8 पारियों में 655 बना चुके हैं। इस कीर्तिमान को को अपने नाम दर्ज करने के लिए कोहली को 120 रन दरकार है। विराट चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में मात्र 15 रन ही बना पाए थे।
IN PICS: क्रिकेटर विनय कुमार की पत्नि ऋचा कुमार है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
चेन्नई टेस्ट मैच में आज आखिरी दिन का खेल हो रहा है और इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी को संभालनें और हार की संभावना को टालने में लगा हुआ है। दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी करने की संभावना कम हैं लेकिन अगर ऐसा होता भी है तो इस मैच में कोहली रन के उस विशाल अंतर को भर नहीं पाएंगे।
BREAKING NEWS: तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल आरसीबी के बाद अब इस टीम के लिए खेलेगें