VIDEO : जब इमरजेंसी में वॉशरूम पहुंचे थे धोनी, कोहली को मज़बूरी में करनी पड़ी विकेटकीपिंग
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में सिर्फ एक बार विकेटकीपिंग की है और जब उन्होंने विकेटकीपिंग की थी वो काफी मज़ेदार पल था और अब उसके पीछे का कारण भी सामने आ चुका है। 2015 में बांग्लादेश और भारत के बीच वनडे मैच के दौरान कोहली को पहली बार विकेट कीपिंग करते देखा गया था।
दरअसल, उस मैच में भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपिंग कर रहे थे और कथित तौर पर, माही को टॉयलेट ब्रेक के इमरजेंसी में ड्रेसिंग रूम में जाना पड़ा और इसी कारण एक ओवर के लिए कोहली को विकेटकीपर की भूमिका निभानी पड़ी।
शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में कोहली को विकेट के पीछे देखकर फैंस के साथ-साथ कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए थे। यह घटना उस मैच के 44वें ओवर में देखने को मिली थी और ये ओवर भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव कर रहे थे।
इस पूरे वाक्ये की एक और दिलचस्प बात यह है कि कोहली स्टंप्स के काफी पीछे खड़े थे और उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ के खिलाफ भी पैड नहीं पहने थे। वहीं, अगर आईसीसी के नियम की बात की जाए, तो कोई भी खिलाड़ी ऐसे बीच मैच में टॉयलेट ब्रेक नहीं ले सकता है।