महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले के उस 7 गेंद वाले ओवर को कैसे भूल जाएं?

Updated: Fri, Oct 04 2024 08:54 IST
Image Source: Twitter

क्रिकेट के सबसे पुराने लॉ में से एक है गेंदबाज के ओवर में गेंद की तय गिनती। अंपायर बड़े ध्यान से गेंद की गिनती करते हैं ताकि गलती न हो। समय के साथ इस मामले में बेहतर गैजेट के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक मदद भी मिलने लगी इसलिए ओवर में गेंद की गिनती में गलती का संभावना बड़ी कम हो गई। तब भी गलती होती है और विश्वास कीजिए महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup) के एक मैच में भी ऐसा हो चुका है। मैच भी कौन सा- भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2023 का वह मैच जिसकी हर गेंद पर कई निगाह लगी थीं। 

गेंदबाज जिसके ओवर में गलती हुई : पाकिस्तान की निदा डार (Nida Dar)- उन्होंने 7 गेंद का ओवर फेंका

मैच कौन सा : केपटाउन के न्यूलैंड्स में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान-भारत ग्रुप बी मैच जो 12 फरवरी को खेला गया 
कौन सा ओवर था : भारत की पारी का 7वां और निदा का दूसरा 

किसे फायदा हुआ इससे : अंपायर की गलती से मिली इस 'गिफ्ट' गेंद पर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने चौका लगाया- ओवर की पहली 6 गेंद पर जेमिमा और शफाली ने मिलकर 7 रन बनाए थे और ओवर में कुल 11 रन बने 

गलती का पता कब लगा : अंपायर के पास गिनती में गलती का मैसेज आया, तब तक निदा गेंद रिलीज कर चुकी थीं और अब कुछ नहीं हो सकता था 
क्या 'लॉ तोड़ने वाली इस गेंद' को रिकॉर्ड से हटा सकते थे : नहीं। सोशल मीडिया पर ये मुद्दा खूब चर्चा में रहा कि जबकि गलती जल्दी पकड़ ली थी (अगली गेंद फेंके जाने से पहले) तो इसे रिकॉर्ड से हटाया क्यों नहीं? क्रिकेट लॉ 17.5 में साफ़ लिखा है कि अंपायर की गलत गिनती से, भले ही फालतू/कम गेंद फेंक दी है तो कोई भी संशोधन संभव नहीं है। जो ओवर अंपायर ने गिना, वही बरकरार रखा जाएगा। 

अंपायर जिनसे गलती हुई : जैकलीन विलियम्स (Jacqueline Williams)
  
अब देखते हैं कि उस मैच में हुआ क्या? टॉस पाकिस्तान ने जीता और उम्मीद से बेहतर खेलते हुए, कप्तान बिस्माह मारूफ के 68* की बदौलत, 149-4 का मुकाबले वाला स्कोर बना दिया हालांकि एक समय 8वें ओवर में 43-3 पर पारी लड़खड़ा रही थी। बिस्माह और आयशा नसीम (43*) ने 5वें विकेट के लिए 81 रन की पार्टनरशिप की। खब्बू स्पिनर राधा यादव (2/21) सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जबकि दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकार को एक-एक विकेट मिला। 

भारत के लिए लक्ष्य आसान नहीं था लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स के 38 गेंद में 53* ने इसे आसान कर दिया। भारत को आखिरी 4 ओवर में 41 रन चाहिए थे। ऋचा घोष ने 31* बनाए और रोड्रिग्स के साथ उनकी पार्टनरशिप ने भारत को जीत दिलाई। 

अंपायर जैकलीन को इस मैच से कोई सही चर्चा नहीं मिली पर कुछ ही महीने बाद उन्होंने एक ऐतिहासिक शुरुआत की। वे दो टेस्ट टीम के बीच पुरुष टी20 इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग करने वाली वेस्टइंडीज की पहली महिला अंपायर बनीं। 47 साल की विलियम्स ने उसी साल ग्रेनेडा नेशनल स्टेडियम में वेस्टइंडीज- इंग्लैंड दूसरे टी20 इंटरनेशनल में ग्राउंड पर अंपायरिंग की- 14 दिसंबर 2023 को। तब उनके साथ ग्राउंड पर अनुभवी अंपायर ग्रेगरी ब्रेथवेट थे। विलियम्स ने तब कहा था- 'ये एक सपने के सच होने जैसा है। पहली बार अंपायरिंग करना अच्छा लग रहा है।' बहरहाल जब भी उनका जिक्र होता है तो उस 7 गेंद वाले ओवर को कोई नहीं भूलता।'

Also Read: Funding To Save Test Cricket

-चरनपाल सिंह सोबती

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें