IPL 2020: आरसीबी के लिए कौन 2 खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग, टीम डायरेक्टर माइक हेसन ने दिया मजेदार जवाब

Updated: Tue, Sep 01 2020 14:03 IST
BCCI

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस बार आईपीएल नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपेनिंग बल्लेबाज आरोन फिंच को 4 करोड़ 40 लाख में टीम में शामिल किया है।लेकिन आरसीबी की टीम फिंच को प्लेइंग इलेवन में किस स्थान पर बल्लेबाजी कराएगी ये एक बड़ा सवाल है।

रॉयल चैलेंजर्स की मैनजमेंट ने पिछले सीजन में पार्थिव पटेल और कप्तान विराट कोहली को बतौर ओपनिंग बल्लेबाज इस्तेमाल किया था। लेकिन अब फिंच के आने से विराट कोहली और पार्थिव पटेल में से कौन अपनी जगह से हटता है ये देखना दिलचस्प होगा।

आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन से बातचीत के दौरान जब उनसे ये पूछा कि इस बार टीम के लिए कौन ओपनिंग करने आएगा तो माइक हेसन ने खुलकर कुछ नहीं बताया।

आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो में बात करते हुए हेसन ने कहा कि, "यह बहुत रोमांचक है। मैंने कुछ प्रेस कॉन्फ्रेंस किये है लेकिन कभी इस बारे में बात नहीं किया है कि विराट या फिंच किस स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे या फिर वो एक साथ बल्लेबाजी करेंगे। सच कहूं तो एक कोच और डायरेक्टर के तौर पर हम इसका खुलासा नहीं करना चाहते, ये हमारी रणनीति का हिस्सा है।

हेसन ने कहा कि, "हम किस खिलाड़ी का इस्तेमाल कहा करेंगे ऐसी कुछ चीजों को हम अपने तक रखना चाहते है। हम जानते है कि ऐसे बहुत सारे सवाल आएंगे की कौन कहां बल्लेबाजी करेगा लेकिन इसके लिए आपकों इंतजार करना होगा।"

उन्होंने कहा कि,"हम सबको पता है कि हम क्या करने वाले है लेकिन हम अपने विपक्षी टीम को दुविधा में रखना चाहते है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें