10 साल पहले जो था होबार्ट हरिकेंस का फैन, फाइनल में उसी ने सेंचुरी लगाकर जिता दी BBL ट्रॉफी
27 जनवरी, 2025 को खेले गए बिग बैश लीग फाइनल में होबार्ट हरिकेंस ने सिडनी थंडर्स को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस मैच में दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों ने कुछ ऐसा देखा जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। इस मैच में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए, युवा मिचेल ओवेन ने मैच को एकतरफा करते हुए टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक खेल डाली।
हरिकेंस को मैच जीतने के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 183 रन बनाने थे और जब डेविड वार्नर की अगुवाई वाली सिडनी थंडर की टीम फील्डिंग करने उतरी तो उन्हें उम्मीद थी कि वो ये मैच जीत जाएंगे लेकिन मिचेल ओवेन ने सिर्फ 42 गेंदों पर 108 रनों की तूफानी पारी खेलकर थंडर्स की टीम के सपने चकनाचूर कर दिए। ओवेन ने सिर्फ 39 गेंदों में शतक लगाकर बीबीएल के इतिहास में लगाए गए सबसे तेज़ शतक की बराबरी कर ली।
अपनी इस पारी में ओवेन ने 6 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस तूफानी पारी के बाद हर क्रिकेट फैन की ज़ुबान पर ओवेन का नाम है और हर कोई इस धाकड़ खिलाड़ी के बारे में जानना चाहता है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल जेम्स ओवेन का जन्म 16 सितंबर, 2001 को हुआ था। उन्होंने बिग बैश लीग 2020-21 के सीज़न के दौरान 12 जनवरी, 2021 को होबार्ट हरिकेंस के लिए पदार्पण किया और उसके बाद 22 फरवरी, 2021 को मार्श वन-डे कप 2020-21 में तस्मानिया के लिए अपना लिस्ट ए डेब्यू किया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके बाद 3 अक्टूबर 2023 को शेफील्ड शील्ड सीजन 2023-24 के दौरान साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तस्मानिया के लिए फर्स्ट-क्लास डेब्यू में दिखाई दिए। दिलचस्प बात ये है कि साल 2014 में 13 साल के मिचेल ओवन स्टैंड में हरिकेंस की जर्सी पहनकर इस टीम को सपोर्ट कर रहे थे और अक्सर जब वो अपनी टीम को हारता देखते थे तो वो काफी निराश होते थे। ऐसे में उन्होंने खुद क्रिकेटर बनने का बीड़ा उठाया और 10 साल बाद हरिकेंस को बीबीएल का खिताब जितवाकर ही दम लिया।