कौन है प्रियांश आर्य, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ में खरीदा,1 ओवर में जड़ चुके हैं 6 छक्के

Updated: Tue, Nov 26 2024 14:21 IST
Image Source: Twitter

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 24 और 25 नवंबर को हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली के विस्फोटक बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) को खरीदा। 23 साल के इस खिलाड़ी के लिए पंजाब ने 3.80 करोड़ रुपये खर्च किए और वह इस आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे मंहगे अनकैप्ड खिलाड़ी। आइए जानते हैं प्रियांश आर्य के बारे में। बता दें कि उन्हें खरीदने की रेस में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भी शामिल थी। 

आर्य ने दिल्ली प्रीमयिर लीग 2024 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह पहले नंबर पर रहे थे, उनके बल्ले से 10 पारियों  में 198.69 की स्ट्राईक रेट से 608 रन बनाए थे।  इस दौरान उन्होंने दो शतक और चार अर्धशतक जड़े थे। 

दिल्ली प्रीमियर लीग में नॉर्दन दिल्ली स्ट्राईकर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने मनन भारद्वाज के एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का भी कारनामा किया था। इसके अलावा आर्य ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन भी बनाई थी। इस टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में दिल्ली के पहले मैच में उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 102 रन की पारी खेली।

जनवरी 2021 में जन्मे आर्य ने 2012 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए टी-20 डेब्यू किया था, इसके बाद 2023 में लिस्ट ए डेब्यू। वह भारतीय अंडर 19 टीम में यशस्वी जायसवाल और रवि बिश्नोई के साथ भी खेल चुके हैं।  

आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स टीम 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बराड़, विजयकुमार विशाक, यश ठाकुर, मार्को जेनसन, जोश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू, कुलदीप सेन , प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पायला अविनाश, प्रवीण दुबे, नेहल वढेरा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें