सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा बाहर, जानिए चौथे टेस्ट में कौन लेगा रोहित शर्मा की जगह ?

Updated: Mon, Dec 31 2018 16:03 IST
Twitter

31 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा की पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया है। ऐसे में वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी और उन्हें पिता बनने की बधाई भी दी। 

बोर्ड ने कहा, "रोहित सिडनी में तीन जनवरी से होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है।"

बीसीसीआई ने कहा, "रोहित आठ जनवरी को वनडे सीरीज की तैयारियों के लिए भारतीय टीम में शामिल होंगे। 12 जनवरी से आस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होगी।"

अब जब रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे तो आखिर में टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन  में किसे मौका देता है ये देखने वाली बात होगी। वैसे उम्मीद की जा रही है कि हार्दिक पांड्या को शायद प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें