आखिरी बॉल से पहले ही हार गया था ऑस्ट्रेलिया, रिंकू का छक्का गया बर्बाद; देखें  VIDEO

Updated: Fri, Nov 24 2023 11:06 IST
Rinku Singh

Rinku Singh Six : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला बीते गुरुवार, 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेला गया था। इस मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने एक जबरदस्त कैमियो इनिंग खेली और इंडियन टीम के लिए मैच फिनिश किया। रिंकू ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया था, लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ कि रिंकू का ये सिक्स बर्बाद हो गया और इंडियन टीम 19.5 ओवर में ही ये मैच जीत गई।

जी हां, ऐसा ही हुआ था। दरअसल, जब ऑस्ट्रेलिया बॉलर सीन एबॉट ने इंडियन इनिंग की आखिरी बॉल डिलीवर की थी तब वो ओवर स्टेप कर बैठे थे। यानी ये एक नो बॉल था जिसके कारण रिंकू का छक्का लगने से पहले ही इंडियन टीम एक रन प्राप्त करके ये मैच जीत चुकी थी। यही वजह है मैच के बाद रिंकू का ये सिक्स उनके नाम जोड़ा नहीं गया और इस छक्के की अहमियत क्रिकेट के नियमों के हिसाब से पूरी तरह खत्म हो गई।

भले ही ये सिक्स रिंकू के आंकड़ों में ना जुड़ा हो, लेकिन ये सिक्स इस टैलेंटिड प्लेयर का खुद पर भरोसा अब काफी बढ़ाने वाला है। रिंकू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 गेंदों पर 4 चौके लगाकर 22 रन ठोके थे। इस दौरान उन्होंने 157.14 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। ये भी जान लीजिए कि इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी खूब गरजा था और उन्होंने 42 गेंदों पर 80 रन ठोके थे।

Also Read: Live Score

इंडियन टीम के लिए ईशान किशन ने भी 38 गेदों पर 2 चौके और 5 बड़े छक्के लगाकर शानदार 58 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर बैटर जोश इंगलिस ने 50 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 110 रन बनाते हुए शतक जड़ा था। वहीं स्मिथ ने ओपनिंग करते हुए 52 रन ठोके थे। हालांकि इन सब के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 208 रन बनाए थे, लेकिन इसके  बावजूद उनकी टीम ये मैच नहीं जीत सकी और अब इंडियन टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें