WI vs IND 1st T20 Fantasy Team: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

Updated: Fri, Jul 29 2022 12:38 IST
WI vs IND 1st T20I

मेजबान वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब दोनों टीमों का आमना-सामना 5 मैचों की टी-20 सीरीज में होगा। सीरीज का पहला मैच ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

WI vs IND: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन – शुक्रवार, 29 जुलाई, 2022

समय – रात 08: 00 बजे

जगह – ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद

WI vs IND: Match Preview

भारत वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज में मेहमान टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी मैदान पर जलवे बिखरते नज़र आएंगे। सीरीज का पहला मैच 29 जुलाई शुक्रवार को खेला जाएगा।

इससे पहले, शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था। वनडे सीरीज में भारतीय टीम के सामने वेस्टइंडीज की टीम बिल्कुल ही बेरंग नज़र आई। इस सीरीज को जीतकर मेहमानों ने इतिहास रचा और पहली बार वेस्टइंडीज को उन्हीं की जमीन पर क्लीन-स्वीप किया।

वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कई बड़े स्टार टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ी ने आक्रमक खेल खेला। शुभमन गिल को प्लेयर का ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। इस युवा बल्लेबाज़ ने 3 मैचों में 205 रन जड़े। गिल के अलावा, कप्तान शिखर धवन, और श्रेयस अय्यर ने भी टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए धमाल मचाया। लेकिन भारतीय गेंदबाज़ कैरेबियाई बल्लेबाज़ों के आगे थोड़े महंगे साबित हुए।

वेस्टइंडीज की बात करें तो कैरेबियाई टीम ने मेहमान टीम को काफी अच्छी टक्कर दी। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों काफी रोमांचक रहे। बल्लेबाज़ी में शाई होप और कप्तान निकोलस पूरन ने सभी का इंप्रेस किया। हालांकि गेंदबाज ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके।

WI vs IND: Match Prediction

भारतीय टीम शानदार फॉर्म में नज़र आ रही है। हाल ही में इंडिया ने इंग्लैंड को उन्हीं की जमीन पर हराया था। टी-20 टीम में स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है। ऐसे में टी-20 सीरीज में भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा।

WI vs IND: Head-to-Head

कुल -  20
वेस्टइंडीज – 06
भारत - 13
टाई - 00
बेनतीजा - 01

WI vs IND: Team News

वेस्टइंडीज - कैरेबियाई टीम ने स्टार विस्फोटक बल्लेबाज़ शिमरोन हेटमायर और ऑलराउंडर जेसन होल्डर की वापसी हुई है।

भारत - भारतीय खेमे में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या शामिल हो चुके हैं।

WI vs IND: Probable Playing XI

वेस्टइंडीज - निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप-कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेद मैक्कॉय, कीमो पॉल, हेडन वॉल्श जूनियर

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

WI vs IND: Fantasy XI

विकेटकीपर- निकोलस पूरन, ऋषभ पंत
बल्लेबाज- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शाई होप
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, काइल मायर्स
गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, अल्जारी जोसेफ, हर्षल पटेल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें