VIDEO: 'मुझे लगा गाना लगाने जा रहा है', थर्ड अंपायर से हुई चूक; आने लगे ऐसे कमेंट

Updated: Sat, Aug 14 2021 15:11 IST
WI vs PAK

WI vs PAK: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर एक मजेदार वाक्या हुआ। पारी के 78वें ओवर की पहली गेंद पर कैरेबियाई टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट से भारी चूक हो गई और वह 97 रनों के स्कोर पर रनआउट हो गए। इस रनआउट के फैसले को ऑनफील्ड अंपायर ने थर्डअंपायर को रिफर किया था।

थर्ड अंपायर द्वारा इस फैसले को सुनाते वक्त जो कुछ भी हुआ वह आपको हंसने पर मजबूर कर देगा। मैदान पर लगी स्क्रीन पर लोग थर्ड अंपायर द्वारा सुनाए गए फैसले का इंतजार कर रहे थे। थर्ड अंपायर ने क्रेग ब्रेथवेट को आउट तो करार दिया लेकिन इस बीच स्क्रीन पर उनसे थोड़ी गड़बड़ हो गई और आउट शो करने से पहले स्क्रीन पर दूसरी टैब खुल गई।

इसके बाद जल्दी-जल्दी उस टैब को हटाया और फिर आउट को स्क्रीन पर शो किया गया। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'मुझे लगा गाना लगाने लगे हैं।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'शुक्र है कि यही सामने आया और कुछ होता तो फिर लग जाते।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं इतना जोर से आजतक कभी नहीं हंसा।'

वहीं अगर मैच की बात करें तो दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का दूसरा दिन कैरेबियाई टीम के नाम रहा। क्रेग ब्रेथवेट के 97 रनों की पारी के अलावा जेसन होल्डर ने भी 58 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के पहली पारी में बनाए 217 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें