WI vs SA, 1st T20I: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाजों ने 15 ओवर में खत्म किया मैच, अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा
वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से बल्लेबाज वैन डर डुसेन ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। इसके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 37 रनों का योगदान दिया। टीम के कप्तान टेंबा बावुमा ने भी 22 रनों की उपयोगी पारी खेली। इन सभी बल्लेबाजों की पारियों की मदद से साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 160 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की ओर से ड्वेन ब्रावो और फेबियन एलेन के खाते में 2-2 विकेट गया। जेसन होल्डर और ओबेड मैककॉय ने एक-एक विकेट हासिल किया।
161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत धमाकेदार रही और टीम को दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को 2 विकेट शेष रहते 15 ओवर में ही 161 रन बनाकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से एविन लुईस ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 7 छक्के निकले। क्रिस गेल ने 24 गेंदों में 3 छक्के और एक चौके की मदद से 32 रन बनाए। आंद्रे फ्लेचर ने 19 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 30 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अंत में आंद्रे रसल ने 12 गेंदों में 23 रन बनाए जिसमें एक चौके और 3 छक्के शामिल थे।
साउथ अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी को एक विकेट हासिल हुआ। आंद्रे फ्लेचर को लुंगी एंगीडी ने रन आउट किया।
एविन लुईस को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।