चेतेश्वर पुजारा बोले,अगर इस खिलाड़ी को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह तो होगी बहुत हैरानी

Updated: Sat, Mar 14 2020 16:27 IST
Google Search

14 मार्च,नई दिल्ली।  भारत की टेस्ट टीम के नंबर 3 बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट की टीम इंडिया में वापसी की वकालत की है। गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उनादकट ने हाल ही में सौराष्ट्र को पहली बार ऱणजी ट्रॉफी का खिताब जिताया है। 

उनादकट ने इस रणजी सीजन में 13.23 की औसत के 67 विकेट हासिल किए, जो एक रणजी सीजन में किसी भी गेंदबाजा द्वारा किए गया बेस्ट प्रदर्शन है। महत्वपूर्ण बात यह है कि उनादकट ने सेमीफाइनल औऱ फाइनल मुकाबले में मैच जिताऊ गेंदबाजी की।

पुजारा ने कहा, “जयदेव ने बताया कि वह भारतीय टीम में बुलावे के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन मुझे हैरानी होगी अगर उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना जाता।”

पुजारा ने आगे कहा, “ जयदेव ने पूरे सीजन के दौरान शानदार गेंदबाजी की। अगर कोई एक सीजन  67 विकेट लेता है, मुझे नहीं लगता किसी औऱ ने रणजी ट्रॉफी में इससे अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए रणजी ट्रॉफी में किया गया प्रदर्शन बहुत मायने रखता है। ”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें