शाकिब अल हसन ने तोड़ी चुप्पी, टीम के खराब प्रदर्शन पर कही हिम्मत बढ़ाने वाली बात

Updated: Mon, Sep 30 2019 08:11 IST
IANS

ढाका, 30 सितम्बर| बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कहा है कि विश्व कप के बाद खराब दौर से जल्द ही उनकी टीम उबरकर शानदार प्रदर्शन करेगी। 

बांग्लादेश ने विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बाद वह श्रीलंका के खिलाफ और अफगानिस्तान के खिलाफ बुरी तरह हार गई। त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में यह टीम पहुंची थी लेकिन बारिश से बाधित मैच में उसे मेजबान टीम के साथ ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी।

शाकिब ने कहा, "हम मानते हैं कि हम अच्छी टीम हैं। हर टीम बदलाव के दौर से गुजरती है और हम भी गुजर रहे हैं। हमें यकीन है कि हमारा खराब दौर खत्म होगा और हम फिर से जीतना शुरू करेंगे।"

बांग्लादेश टीम को नवम्बर में भारत दौरा करना है, जहां उसे तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें