IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बुमराह खेलेंगे या नहीं? टीम इंडिया के कोच न दिया बड़ा अपडेट

Updated: Mon, Jun 30 2025 20:36 IST
Image Source: Google

Jasprit Bumrah 2nd Test Availability Update: टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले बड़ी अपडेट सामने आई है। टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी उपलब्धता पर ऐसा बयान दिया है जिसने फैंस की उम्मीदें और सवाल दोनों बढ़ा दिए हैं। अब बुमराह को लेकर आखिरी फैसला कब और कैसे लिया जाएगा, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बुमराह "फिट और उपलब्ध" हैं, लेकिन उन्हें खिलाना है या नहीं, इसका फैसला आखिरी वक्त में लिया जाएगा।

डोशेट ने कहा, “हम पहले से जानते हैं कि बुमराह सिर्फ 5 में से 3 टेस्ट ही खेलेंगे। उन्हें पिछले मैच के बाद 8 दिन का रेस्ट मिला है। वो पूरी तरह फिट हैं, लेकिन पिच और प्लेइंग कॉम्बिनेशन को देखकर आखिरी फैसला लिया जाएगा कि उन्हें इस मैच में उतारना है या तीसरे टेस्ट के लिए बचाकर रखना है।”

आपको बता दें पहले भी ऐसी कई मिडिया रिपोर्ट्स आई थीं कि बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत दूसरा टेस्ट रेस्ट दिया जा सकता है। पहले टेस्ट की बात करें तो हेडिंग्ले में खेले गए मैच में बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वो कोई विकेट नहीं ले पाए और इंग्लैंड ने 371 रन का टारगेट चेज कर मैच जीत लिया था।

गौरतलब है कि बुमराह इस वक्त ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर 1 पर हैं। लेकिन अगर वो दूसरे टेस्ट में नहीं खेलते, तो भारतीय गेंदबाजी अटैक पर असर साफ नजर आ सकता है। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर की तिकड़ी ने पिछले मैच में खास इम्प्रेस नहीं किया था और रन लुटाए थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट बुमराह को एजबेस्टन टेस्ट में मौका देता है या फिर लॉर्ड्स या ओवल के लिए उन्हें बचाकर रखता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें