IPL 2026 में दिखेंगे या नहीं? धोनी ने दिया गोलमोल जवाब, एक बार फिर बढ़ा दी फैंस की बेचैनी

Updated: Sun, May 25 2025 20:38 IST
Image Source: X

महेंद्र सिंह धोनी ने IPL 2025 के आखिरी मैच के बाद एक बार फिर अपने भविष्य को लेकर सस्पेंस बना दिया है। ना रिटायरमेंट का एलान किया, ना वापसी का भरोसा दिलाया। माही ने कहा कि उनके पास फैसला लेने के लिए वक्त है, लेकिन क्या वो IPL 2026 में दोबारा मैदान पर दिखेंगे या नहीं इस पर उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उनके इस गोलमोल बयान ने फैंस की बेचैनी और बढ़ा दी है।

चेन्नई सुपर किंग्स का IPL 2025 का सीजन भले ही बेहद खराब रहा हो, लेकिन टीम ने आखिरी मुकाबले में टेबल टॉपर्स गुजरात टाइटंस को करारी 83 रन से हराकर थोड़ा सुकून जरूर पाया। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।

मैच के बाद प्रजेंटेशन में जब उनसे उनके भविष्य को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने धोनी स्टाइल में जवाब दिया। बोले, “4-5 महीने का वक्त है, कोई जल्दी नहीं है। बॉडी को फिट रखना होगा। अगर सिर्फ परफॉर्मेंस के आधार पर खिलाड़ी रिटायर होने लगें, तो कुछ तो 22 की उम्र में ही छोड़ दें। फिलहाल रांची जाऊंगा, कुछ बाइक राइड करूंगा। फिर सोचूंगा कि करना क्या है।”

धोनी का ये सीजन उनके नाम के हिसाब से कुछ खास नहीं रहा। 14 मैचों में उन्होंने सिर्फ 196 रन बनाए, औसत रहा 24.50 और स्ट्राइक रेट 135.17 का। सबसे बड़ा स्कोर रहा नाबाद 30 रन। टीम का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही, सिर्फ 4 जीत के साथ।

सीजन को लेकर धोनी ने कहा, “शुरुआत में हमारे चार मैच चेन्नई में थे। हमने टॉस जीतकर चेज करने का फैसला किया, लेकिन मुझे लगा पहले बैटिंग बेहतर रहती। बैटिंग में थोड़ा टेंशन था। रन तो बन सकते थे, लेकिन कुछ गैप्स थे जिन्हें भरना होगा। रुतुराज को अगली बार ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी।”

धोनी ने अपनी उम्र को लेकर भी एक मजेदार किस्सा शेयर किया। बोले, “मैं बस में सबसे पीछे बैठता हूं और मेरे बगल में आंद्रे सिद्धार्थ बैठता है, जो मुझसे 25 साल छोटा है। ये देखकर लगता है कि हां, अब मैं बूढ़ा हो गया हूं।”

गुजरात के खिलाफ शानदार जीत से धोनी खुश दिखे। बोले, “सीजन अच्छा नहीं गया, लेकिन आज की परफॉर्मेंस परफेक्ट थी। फील्डिंग खासकर अच्छी रही। स्टेडियम हाउसफुल तो नहीं था, लेकिन अच्छा था।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें