सम्मान और गर्व के साथ सन्यास लेना चाहता हूं: सईद अजमल

Updated: Thu, Sep 03 2015 14:29 IST

लाहौर, 3 सितम्बर | पाकिस्तान के ऑफ स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने गुरुवार को सन्यास की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह अपने भविष्य के बारे में चयनकर्त्ताओं से चर्चा करेंगे। पिछले साल सितम्बर में 38 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी पर संदिग्ध गेंदबाजी के चलते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए पाबंदी लगा दी गई थी। 

अजमल ने कहा, "मैं इस तरह से सन्यास नहीं लेना चाहता क्योंकि मैंने अपने बलबूते पर पाकिस्तान को मैच जीताने में काफी योगदान दिया है। मैं सम्मान और गर्व के साथ सन्यास लेना चाहता हूं। मैं निश्चित तौर पर चयनकर्त्ताओं के साथ बैठकर अपने भविष्य के बारे में बात करुं गा।"

अजमल ने कहा कि उन्हें अपनी गेंदबाजी की लय में वापस आने के लिए कुछ समय की जरूरत है। उनका मानना है कि वह अभी भी क्रिकेट के छोटे प्रारूपों में प्रभावशाली हो सकते हैं और आगामी टूर्नामेंट में वह इस बात साबित कर देंगे। 

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें