ये 3 खिलाड़ी बदल सकते हैं RCB की किस्मत! जीता सकते हैं IPL 2024

Updated: Thu, Apr 04 2024 15:31 IST
Image Source: Google

IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। RCB सीजन में चार मैच खेल चुकी है जिसके बाद उनके खाते में सिर्फ एक ही जीत दर्ज है। आलम ये है कि आरसीबी पॉइंट्स टेबल पर आठवें पायदान पर मौजूद है ऐसे में अब उन्हें अपने आगामी मुकाबले में जीत की पटरी पर वापस लौटने के लिए कुछ बदलाव करने होंगे। यही वजह है आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो आरसीबी के खेमे में मौजूद हैं और अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो RCB की किस्मत बदल सकते हैं। 

विल जैक्स (Will Jacks)

इंग्लिश बैटर विल जैक्स हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद हैं। विल जैक्स एक आक्रमक बल्लेबाज़ हैं और पहली ही गेंद से छक्के-चौके लगा सकते हैं। मौजूदा सीजन में आरसीबी की बैटिंग थोड़ी कमजोर नज़र आई है, ऐसे में ये इंग्लिश बल्लेबाज़ टीम को संभाल सकता है। विल जैक्स आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में कैमरून ग्रीन को रिप्लेस कर सकते हैं। आपको बता दें कि विल जैक्स को आरसीबी ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा है।

लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson)

गेंदबाज़ी हमेशा से ही आरसीबी की सबसे बड़ी कमजोरी रही है और इस साल भी यही कहानी देखने को मिली है। ऐसे में अब आरसीबी न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन के अनुभव का फायदा उठा सकती है। बेंगलुरु ने फर्ग्यूसन को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। वो टी20 क्रिकेट में 165 विकेट चटका चुके हैं ऐसे में वो आगामी मुकाबलों में आरसीबी की पेस बॉलिंग अटैक को लीड करते नज़र आ सकते हैं।

आकाशदीप (Akash Deep)

Also Read: Live Score

इस खास लिस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज़ आकाशदीप भी शामिल हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आकाशदीप को साल 2022 में खरीदा था। ये दाएं हाथ का तेज गेंदबाज़ टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुका है। उन्होंने 31 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 107 विकेट और 41 टी20 मैचों में 48 विकेट झटके हैं। आकाशदीप बतौर इंडियन बॉलर आरसीबी की बॉलिंग को मजबूत कर सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें