जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से होंगे बाहर? टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने दी बड़ी अपडेट

Updated: Thu, Jul 17 2025 22:46 IST
Image Source: Google

Update On Jasprit Bumrah And Rishabh Pant: इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ का चौथा मुकाबला जीतना अब भारत के लिए जरूरी हो गया है, और उससे पहले दो अच्छी खबरें आई हैं। बुमराह का चौथे टेस्ट में खेलना लगभग तय मान जा रहा है, जबकि ऋषभ पंत की बल्लेबाज़ी को लेकर भी हरी झंडी मिल गई है। कीपिंग को लेकर अभी थोड़ा संदेह जरूर है।

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही हाई-वोल्टेज टेस्ट सीरीज़ का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा, और उससे पहले टीम इंडिया के लिए दो बड़ी राहत की खबरें सामने आई हैं। एक ओर जहां जसप्रीत बुमराह का चौथे टेस्ट में खेलना लगभग तय मान जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को लेकर भी क्लियरेंस मिल गया है।

टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने गुरुवार को मैनचेस्टर में प्रैक्टिस सेशन के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि बुमराह को आखिरी दो टेस्ट में से किसी एक में जरूर उतारना है, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए मैनचेस्टर टेस्ट में उनका खेलना लगभग तय लग रहा है। डोशेट ने कहा, “सीरीज़ अब लाइन पर है, इसलिए चौथे टेस्ट में उन्हें खिलाने की संभावना ज़्यादा है।”

बता दें, बुमराह ने सीरीज़ का दूसरा टेस्ट वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते मिस किया था, और तीसरे टेस्ट में उनकी जबरदस्त वापसी हुई थी। अब जब भारत 2-1 से पीछे चल रहा है, तो बुमराह की मौजूदगी गेंदबाजी लाइनअप को बड़ा बूस्ट देगी।

वहीं, विकेटकीपर ऋषभ पंत की चोट को लेकर जो चिंता बनी हुई थी, उस पर भी अपडेट सामने आ गया है। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन उन्हें फिंगर इंजरी हुई थी, जिसके बाद वो विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। हालांकि, दर्द के बावजूद उन्होंने दोनों पारियों में बल्लेबाज़ी की और पहली पारी में 74 रन की शानदार पारी भी खेली।

Also Read: LIVE Cricket Score

रयान टेन डोशेट ने बताया कि पंत की बल्लेबाज़ी को लेकर अब कोई दिक्कत नहीं है और वो मैनचेस्टर में जरूर खेलेंगे। हालांकि, विकेटकीपिंग को लेकर अभी आखिरी फैसला नहीं हुआ है। टीम मैनेजमेंट इस बार पूरी तरह से सुनिश्चित होना चाहता है कि मैच के दौरान कीपिंग बदलने जैसी स्थिति न आए। ऐसे मे अगर पंत विकेटकीपिंग के लिए फिट नहीं होते हैं तो वो मैनचेस्टर में बतौर बैटर खेलते दिख सकते हैं और विकेटकिपर बैटर के तौर पर ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया जा सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें