क्या NZ वनडे सीरीज में होगी रुतुराज गायकवाड़ की एंट्री? श्रेयस अय्यर की फिटनेस खोल सकती है दरवाज़ा
11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया में बदलाव की संभावना बन सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर नजरें टिकी हैं और अगर उन्हें मेडिकल क्लियरेंस नहीं मिला, तो रुतुराज गायकवाड़ को टीम में मौका मिल सकता है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार (3 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया, जिसमें भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर की भी वापसी हुई। हालांकि बोर्ड ने साफ किया है कि अय्यर की उपलब्धता उनकी फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर करेगी।
गौरतबल है कि श्रेयस अय्यर को पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से उन्होंने कोई क्रिकेट नहीं खेला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यर 6 जनवरी को जयपुर में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का मुकाबला खेलकर अपनी फिटनेस साबित करेंगे। अगर उन्हें हरी झंडी मिलती है, तो वह सीधे वडोदरा पहुंचकर भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे।
यदि फिटनेस को लेकर संदेह बरकरार रहता है, तो अय्यर 8 जनवरी को पंजाब के खिलाफ एक और विजय हजारे मुकाबला खेल सकते हैं। वहीं, क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अगर अय्यर BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) से मिलने वाले मेडिकल क्लियरेंस हासिल करने में नाकाम रहते हैं, तो चयनकर्ता रुतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल कर सकते हैं, हालांकि इसकी संभावना कम बताई जा रही है।
रुतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में श्रेयस अय्यर की गैर मोजूदगी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए दूसरे मैच में 105 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसके बावजूद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घोषित टीम में जगह नहीं मिली। फिलहाल गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं और शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल के दो मुकाबलों में उत्तराखंड के खिलाफ 124 और मुंबई के खिलाफ 66 रन बनाए, जिससे चयनकर्ताओं के सामने एक मजबूत विकल्प मौजूद है।
Also Read: LIVE Cricket Score
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।