क्या इंग्लैंड में होगा साईं सुदर्शन का टेस्ट डेब्यू? सामने आया बहुत बड़ा अपडेट

Updated: Mon, May 12 2025 15:22 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मैट से संन्यास ले लिया है। इन दोनों के संन्यास लेने के बाद कई युवा खिलाड़ियों को अब इंग्लैंड दौरे पर मौका मिलना तय है और ऐसे में इस दौरे पर साईं सुदर्शन को भी अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेल रहे सुदर्शन इस समय शानदार फॉर्म में हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।

हाल की रिपोर्टों के अनुसार, सुदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना जाना तय है। सुदर्शन आगामी पांच मैचों की सीरीज में या तो खुद को बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए या तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए देख सकते हैं। 23 वर्षीय बल्लेबाज ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के अलावा, साउथ अफ्रीका में तीन वनडे और जिम्बाब्वे में एक टी-20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 50 ओवर के क्रिकेट में 63.50 का औसत बनाए रखा है, लेकिन अपने टी-20 डेब्यू में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सुदर्शन के आंकड़े अच्छे हैं, उन्होंने 29 मैचों में 39.93 की औसत से 1,957 रन बनाए हैं। उनके जीटी कप्तान टेस्ट कप्तानी के उम्मीदवारों में से एक हैं, जो एक और कारक हो सकता है जो चयनकर्ताओं को उन्हें चुनने के लिए प्रेरित कर सकता है। विराट कोहली के संन्यास के बाद त लगभग ये तय है कि सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे के लिए चुना ही जाएगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 12 मई, 2025 के दिन दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को एक बड़ा झटका देते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। ये घोषणा 20 जून से इंग्लैंड में भारत की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले की गई है। भारत के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाजों में से एक कोहली पिछले कुछ वर्षों से इस प्रारूप में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले उनकी रिटायरमेंट की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें