क्या IPL 2026 में सुरेश रैना बनेंगे CSK के बैटिंग कोच? असिस्टेंट कोच ने दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब

Updated: Mon, May 26 2025 10:56 IST
Image Source: Google

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग स्टेज के अपने अंतिम मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 83 रन से हराकर टूर्नामेंट को जीत के साथ खत्म किया। इस मैच में पहले तो डेवाल्ड ब्रेविस और डेवोन कॉनवे के अर्धशतकों ने सीएसके को 230 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया और फिर नूर अहमद और अंशुल कम्बोज ने गेंद से कहर बरपाते हुए गुजरात को 147 रन पर ऑलआउट कर दिया।

इस मैच के दौरान फैंस का मैदान पर तो एंटरटेनमेंट हुआ ही लेकिन साथ ही कमेंट्री में भी आकाश चोपड़ा और सुरेश रैना ने भरपूर मनोरंजन किया। इसी बीच मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए, पूर्व सीएसके बल्लेबाज सुरेश रैना ने अगले साल टीम के साथ बैटिंग कोच के रूप में जुड़ने का संकेत भी दिया। इस समय सीएसके के बैटिंग कोच की भूमिका माइकल हसी संभाल रहे हैं लेकिन अगले साल रैना ये भूमिका निभा सकते हैं।

हालांकि, मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रैना के बैटिंग कोच बनने के खुलासे के बारे में पूछे जाने पर सीएसके के सहायक गेंदबाजी कोच चुप रहे। मुस्कुराते हुए श्रीधरन श्रीराम ने कहा, "मुझे नहीं पता। मुझे उनसे पूछना होगा कि क्या उन्होंने ऐसा कहा है।"

इससे पहले शाम को, रैना ने भारत के पूर्व बल्लेबाजों आकाश चोपड़ा और संजय बांगर के साथ सीएसके के 2025 सीजन पर स्टूडियो में चर्चा के दौरान सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। रैना ने दावा किया कि सीएसके एक नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने के लिए बातचीत कर रही है। गहराई से जानने के लिए चोपड़ा ने पूछा कि क्या अगले कोच के नाम के पहले अक्षर 'S' से शुरू होते हैं। रैना ने हंसते हुए जवाब दिया, "उन्होंने सबसे तेज अर्धशतक बनाया है।"

Also Read: LIVE Cricket Score

सीएसके के लिए 200 मैच खेलने वाले और 5529 रन के साथ बल्लेबाजी चार्ट में सबसे आगे रहने वाले रैना ने आईपीएल 2014 में 16 गेंदों पर फ्रैंचाइज़ी के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाया था। रैना का बयान सुनकर आकाश चोपड़ा ने कहा, "चलो हो गया भाई, आपने इसे सबसे पहले यहीं सुना है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें