Tim David Injury Update: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ टिम डेविड की चोट ने टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है। बिग बैश लीग के एक मुकाबले में वह हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और ऐसे में उनकी फिटनेस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ टिम डेविड फरवरी और मार्च में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चोट से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। शुक्रवार (26 दिसंबर) को बिग बैश लीग 2025-26 में हॉबर्ट हरिकेन्स के लिए खेलते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वह रन लेते समय हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए। उस वक्त डेविड 28 गेंदों में 42 रन बनाकर शानदार लय में दिख रहे थे, लेकिन दर्द के चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
यह इस साल टिम डेविड की दूसरी हैमस्ट्रिंग चोट है। इससे पहले इसी इंजरी के कारण वह करीब दो महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे और आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेऑफ मुकाबले भी नहीं खेल सके थे। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी की, लेकिन पांच में से सिर्फ तीन मैच ही खेल पाए।
टी20 वर्ल्ड कप में अब लगभग 40 दिन ही बचे हैं और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और टिम डेविड के पास लंबा ब्रेक लेने का वक्त नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हॉबर्ट हरिकेन्स ने पुष्टि की है कि डेविड का स्कैन कराया जाएगा, जिसके बाद यह तय होगा कि वह बाकी बीबीएल सीजन के लिए उपलब्ध रह पाएंगे या नहीं।
इस मैच में टिम डेविड ही हरिकेन्स के एकमात्र बल्लेबाज़ थे, जो 151 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए सहज नजर आए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। साल 2025 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। डेविड ने 10 पारियों में 395 रन बनाए हैं, वह भी करीब 197 के स्ट्राइक रेट से, जिसमें 36 छक्के शामिल हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऐसे में अगर टिम डेविड टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होते हैं, तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। फिल्हाल उनकी फिटनेस रिपोर्ट का इंतज़ार है और ऑस्ट्रेलिया ये उम्मीद करेगा कि यह चोट ज्यादा गंभीर ना हो।