केएल राहुल ने कहा, धोनी के साथ जो खेला, उसे पूरी जिंदगी सहेज कर रखूंगा

Updated: Tue, Aug 25 2020 18:11 IST
Google Search

भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की काफी तारीफ की है और कहा है कि महान विकेटकीपर-बल्लेबाज अपने शांत चित्त और खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ निकालने के लिए प्ररेणास्रोत रहे हैं। धोनी ने 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया और इसी के साथ अपने 16 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर का अंत किया।

राहुल ने आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर पर जारी किए गए वीडियो में कहा, "धोनी के साथ खेलना सम्मान की बात रही है और हर दिन उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है। यह ऐसी चीज है जिसे मैं अपनी पूरी जिंदगी और करियर में सहेज के रखूंगा। कई ऐसे मौके रहे हैं, जब हमने पिच पर अच्छी साझेदारियां की हैं।"

उन्होंने कहा, "उनके अंदर जो शांति है और वह जिस तरह से अपने खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ निकालना जानते हैं, हर कोई उनसे कुछ न कुछ सीखना चाहता है।"

राहुल आईपीएल के आगामी 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करेंगे। इस बार कोविड-19 के कारण आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि टीम के नए कोच अनिल कुंबले ने उनकी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है।

राहुल ने कहा, "अनिल भाई ने मेरी काफी मदद की है, क्योंकि मेरी दोस्ती मैदान के बाहर भी उनसे अच्छी है, क्योंकि हम एक ही राज्य से हैं और उन्होंने कप्तान के तौर पर मेरी जिंदगी काफी सरल बना दी है।"

उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि अनिल कुंबले ही ज्यादा रणनीति बनाएंगे और मुझे सिर्फ मैदान पर जाकर उसे लागू करना है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें