Brisbane Test: नाथन लॉयन ने बनाया ऑस्ट्रेलिया का प्लान ऑफ स्टंप के बाहर दरार पर गेंद करने की कोशिश करेंगे

Updated: Sat, Jan 16 2021 17:46 IST
Australia Cricketer Nathan Lyon

ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन (Nathan Lyon) ने कहा है कि गाबा में भारत के साथ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में वह ऑफ स्टंप के बाहर पड़ी दरार पर निशाना बनाकर वहां गेंदबाजी करके फायदा उठाना चाहते हैं। अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे लॉयन की नजरें इस सीरीज में 400 विकेट लेने पर है। उन्होंने रोहित शर्मा को आउट करके अपना 397वां विकेट पूरा किया है।

लॉयन ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, " पिच कल (पहले दिन) ही तीसरे दिन जैसी लग रही थी। इसमें कुछ दरारें नजर आ रही थी, इसलिए मैंने इसे निशाना बनाने की कोशिश की। मैं आमतौर पर टिम पेन के दाएं दस्ताने पर गेंद करता हूं, जोकि आफ स्टंप के बाहर लगभग एक फीट की दूरी पर है। इस विकेट पर अच्छी दरारें हैं, इसलिए उम्मीद करता हूं कि यहां से मुझे कुछ मदद मिल सकती है।"

लॉयन ने कहा कि वह वह ऋषभ पंत के खिलाफ गेंदबाजी करने को लेकर उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा, "ऋषभ मेरे खिलाफ आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश करता है और मैं उनके खिलाफ गेंदबाजी करने को लेकर उत्साहित हूं। उनके साथ प्रतिस्पर्धा हमेशा से शानदार रहा है।"

लॉयन के माता पिता भी गाबा में उनका 100वां टेस्ट मैच देख रहे हैं। उन्होंने कहा बायो बबल के कारण वह अपने माता पिता से नहीं मिल सकते हैं।

लॉयन ने कहा, "मैं अपने माता पिता तथा सभी दोस्तों के साथ डिनर पर जाना चाहता था, लेकिन बायो बबल के कारण यह संभव नहीं है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें