WATCH: Glenn McGrath कुर्सी उठाकर फेंकने लगे,नाथन लियोन ने तोड़ा टेस्ट विकेट रिकॉर्ड,तो दिग्गज का आया ऐसा रिएक्शन

Updated: Thu, Dec 18 2025 09:56 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

Australia vs England Adelaide Test: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने गुरुवार (18 दिसंबर) को तब ज़बरदस्त रिएक्शन दिया जब नाथन लियोन (Nathan Lyon Test Wickets) ने खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्हें पीछे छोड़ दिया। लियोन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में मैक्ग्रा को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच गए।

लियोन ने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2025-26 के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने एक ही ओवर में ओली पोप (3) और बेन डकेट को आउट किया। इसके साथ ही लियोन के टेस्ट क्रिकेट में 564 विकेट हो गए और मैक्ग्रा के नाम 563 विकेट दर्ज हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं और उनसे आगे सिर्फ शेन वॉर्न (708) हैं।

अपना रिकॉर्ड टूटते देखने के बाद मैक्ग्रा का रिएक्शन सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है। मैकग्रा ने लियोन के उन्हें पीछे छोड़ने पर मज़ाकिया अंदाज़ में रिएक्ट किया, कमेंट्री बॉक्स में हंसने से पहले उन्होंने 'कुर्सी फेंकने' का नाटक किया।

बता दें कि जिस एडिलेड ओवल में लियोन ने इतिहास रचा उस मैदान पर ही एक समय पर वह ग्राउंड्समैन के तौर पर काम करते थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और एडिलेड में ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बनने का कीर्तिमान बनाया।

दूसरे दिन 8 विकेट के नुकसान पर 326 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 371 रन बनाए। जिसमें एलेक्स कैरी ने 106 रन, उस्मान ख्वाजा ने 82 रन औऱ मिचेल स्टार्क ने 54 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जोफ्रा आर्चर ने 5 विकेट, ब्रायडन कार्स और विल जैक्स ने 2-2 विकेट, जोश टंग ने 1 विकेट लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें