टूट गया Glenn McGrath का महारिकॉर्ड, Nathan Lyon ने 1 ओवर में 2 विकेट लेकर रच डाला इतिहास

Updated: Thu, Dec 18 2025 08:09 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

Most Test Wickets For Australia: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2025-26 के दूसरे दिन गुरुवार (18 दिसंबर) को इतिहास रच दिया। लियोन ने पहली पारी में ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट (29 रन) और ओली पोप (3 रन) को अपना शिकार बनाया।

दूसरे दिन के पहले सत्र में इन दो विकेट के साथ ही लियोन ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 124 टेस्ट की 243 पारियों में 563 विकेट दर्ज हैं। वहीं लियोन के फिलहाल 141 टेस्ट की 261 पारियों मे 564 विकेट हो गए हैं।

अब शेन वॉर्न ही लियोन से आगे हैं, जिन्होंने 145 टेस्ट की 273 पारियों में 708 विकेट लिए थे।

पारी का 10वां ओवर करने आए लियोन ने तीसरी गेंद पर पोप को आउट किया फिर आखिरी गेंद पर डकेट को पवेलियन भेजकर यह रिकॉर्ड बनाया।

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लियोन छठे नंबर पर आ गए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट

800 - मुथैया मुरलीधरन

708 - शेन वार्न

704 - जेम्स एंडरसन

619 - अनिल कुंबले

604 - स्टुअर्ट ब्रॉड

564* - नाथन लियोन

563 - ग्लेन मैकग्रा

बता दें कि लियोन को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में सिर्फ 2 ओवर ही गेंदबाजी करने का मौका मिला था वो भी पहली पारी में। वहीं गाबा में हुए दूसरे टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा था।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 371 रन बनाए। जिसमें एलेक्स कैरी ने 106 रन और उस्मान ख्वाजा ने 82 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जोफ्रा आर्चर ने 5 विकेट, ब्रायडन कार्स और विल जैक्स ने 2-2 विकेट, जोश टंग ने 1 विकेट लिया।

एक समय थे ग्राउंडसमैन

जिस एडिलेड ओवल में लियोन ने इतिहास रचा उस मैदान पर ही एक समय पर वह ग्राउंड्समैन के तौर पर काम करते थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और एडिलेड में ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बनने का कीर्तिमान बनाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें