IPL में पहली बार दिखेगा 300+ स्कोर? शुभमन गिल ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Updated: Wed, Mar 19 2025 18:05 IST
IPL में पहली बार दिखेगा 300+ स्कोर? शुभमन गिल ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
Image Source: Google

आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मचा दी है। गिल का मानना है कि इस बार के सीज़न में कोई टीम 300 रन का स्कोर पार कर सकती है। जिस रफ्तार से टी20 क्रिकेट में स्कोरिंग बढ़ी है, उसे देखते हुए गिल की ये भविष्यवाणी चौंकाने वाली भी नहीं लगती।

शुभमन गिल ने JioHotstar से बातचीत में कहा, "गेम की स्पीड ऐसी हो गई है कि अब ऐसा लगता है कि कोई टीम 300 रन भी बना देगी। पिछले साल कुछ टीमें इसके काफी करीब पहुंचीं। Impact Player रूल ने गेम को और एक्साइटिंग बना दिया है। हर दिन नया स्टार निकलकर आता है।"

गिल ने पिछली सीज़न की कुछ यादगार परफॉर्मेंस को भी याद किया, जब पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रन का लक्ष्य चेज़ किया था। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ 287/3 रन बनाए थे और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पावरप्ले में 125/0 रन ठोक डाले थे। "ऐसा क्रिकेट फैंस को एंटरटेन करता है। अगर आप जीत रहे हो तो तीन-चार या फिर पांच मैच लगातार जीतना भी आसान लगने लगता है, लेकिन चोटें फिर मुश्किलें बढ़ा देती हैं," गिल ने कहा।

गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस 2025 सीज़न की शुरुआत पंजाब किंग्स के खिलाफ 25 मार्च से अहमदाबाद में करने वाली है। टीम में राशिद खान, रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स और जॉस बटलर जैसे दमदार खिलाड़ी हैं। भारतीय खिलाड़ियों में महिपाल लोमरोर और साईं सुदर्शन जैसे नाम गहराई बढ़ाते हैं।

गिल कहते हैं, "IPL जैसे लंबे टूर्नामेंट में बैलेंस सबसे जरूरी होता है। दो-तीन मैच हारना चिंता की बात नहीं, अगर आप सही माइंडसेट और लॉजिक से खेल रहे हो। लगातार टीम सिलेक्शन और स्ट्रैटेजी में कंसिस्टेंसी होनी चाहिए। तभी आप प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के असली दावेदार बनते हो।"

गिल का ये बयान एक संकेत भी हो सकता है कि टीमें इस बार और ज्यादा आक्रामक रणनीति अपनाने वाली हैं। IPL के इतिहास में अभी तक किसी टीम ने 300 रन नहीं बनाए हैं, लेकिन जैसा फॉर्मेट का ट्रेंड चल रहा है, वो दिन दूर नहीं लग रहा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गुजरात का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल तेवतिया, राशिद खान, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद अरशद खान, गुरनूर सिंह बराड़, शेरफेन रदरफोर्ड, आर साई किशोर, इशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें