महान बल्लेबाज गारफील्ड सोबर्स न्यूयार्क में टी-20 मैच खेलेगें
न्यूयार्क, 2 अगस्त | महान कैरेबियाई बल्लेबाज गारफील्ड सोबर्स अपने देश के कई प्रमुख दिग्गज खिलाड़ियों के साथ न्यूयार्क में टी-20 मैच खेलेंगे। समाचार एजेंसी के मुताबिक सोबर्स के साथ अमेरिका में टी-20 मैच खेलने वाले कैरेबियाई दिग्गजों में गार्डन ग्रीनीज, डेसमंड हेंस, कार्ल हूपर, कर्टले वॉल्श, रिची रिचर्ड्सन, गस लोगी, डेरेक मरे, शिवनारायण चंद्रपॉल और डारेन गंगा शामिल हैं।
ये दिग्गज न्यूयार्क ऑल स्टार्स एकादश के साथ क्वींस के इडलीविल्ड पार्क में दो मैच खेलेंगे। ग्रीनीज ने प्रोमोटर पूरन रामानन के साथ मिलकर इन दिग्गजों को अमेरिका ले जाने का काम किया है। पूरन ने कहा कि ये दिग्गज मैच खेलने के अलावा न्यूयार्क पब्लिक स्कूल एथलेटिक लीग के बच्चों को प्रशिक्षित भी करेंगे।
(आईएएनएस)