रफ्तार के इस सौदागर से डरे टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज

Updated: Fri, Jul 22 2016 00:46 IST
रफ्तार के इस सौदागर से डरे टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज ()

22 जुलाई,एंटीगा (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम ने सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ गुरुवार से शुरू हुए चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। माना जा रहा था कि कमजोर वेस्टइंडीज टीम के सामनें भारतीय बल्लेबाजों को जलवा रहेगा । लेकिन मुकाबले के शुरूआत से ही भारतीय बल्लेबाजों ने नही बल्कि मेजबान टीम के एक तेज गेंदबाज ने मैच में सनसनी फैलाए रखी। ये भी पढ़ें: कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी ओर से की सगाई

वेस्टइंडीज टीम के 28 वर्षीय गेंदबाज शैनन गैब्रियल ने अपनी तेज रफ्तार से भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने लंच से पहले के सत्र में 150 किलोमीटर प्रतिघंटा से भी अधिक रफ्तार से गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजो को खूब परेशान किया। ये भी पढ़ें:  कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया भयंकर रिकॉर्ड

ऐसी ही एक तेजतर्रार गेंद पर उन्होंने भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को ब्रेथवेट के हाथों कैच करा कर भारत को पहला झटका दिया। अब आगे देखना होगा कि ग्रैबियल आगे टीम इंडिया के लिए कितनी मुसीबत खड़ी करते हैं।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें