श्रीकांत ने बताया,पाकिस्तान के खिलाफ मद्रास टेस्ट में सुनील गावस्कर का ये सपना सच हुआ था
मुंबई, 4 जुलाई| भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज कृष्णामाचारी श्रीकांत ने कहा है कि सुनील गावस्कर देश के महान कप्तानों में से एक हैं और उनके साथ पारी की शुरुआत करना श्रीकांत के लिए किस्मत की बात रही है।
श्रीकांत ने 1987 में मद्रास में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में महान बल्लेबाज के साथ खेले गए महान मैचों में से एक बताया है।
श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स तमिल के एक शो पर यह बात कही और गावस्कर को जन्मदिन की अग्रिम बधाई भी दी। 10 जुलाई को गावस्कर का जन्मदिन है।
उन्होंने कहा, "जन्मदिन की बधाइयां सनी। जरा सोचिए मैं एक महान कप्तान की कप्तानी में खेला हूं। सुनील गावस्कर और मुझे उनके साथ पारी की शुरुआत करने का मौका भी मिला। यह सब भगवान की कृपा से हुआ। सुनील के साथ मेरा सबसे पसंदीदा पल 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ मद्रास में खेला गया टेस्ट मैच रहा। यह उनकी आखिरी सीरीज थी। वह हमेशा मुझसे कहते थे कि चीका एक दिन मैं एक ही मैच में तुमसे तेज अर्धशतक बनाऊंगा।"
उन्होंने कहा, "आखिरकरार सुनील की वो ख्वाहिश मद्रास टेस्ट मैच में पूरी हो गई। उस मैच में मैंने शतक जमाया था, लेकिन सुनील ने मुझसे पहले अर्धशतक पूरा किया था। सुनील ने मुझसे पहले अर्धशतक पूरा किया और उनके एक गेंद बाद मैंने अर्धशतक बनाया। उस मैच में वे आक्रामक हो कर खेले थे और 91 रन बनाए थे।"