कुछ सुधारों से बन सकता है WTC फाइनल का मुकाबला दिलचस्प, दोनो टीमों के कप्तानों का नयापन आएगा काम

Updated: Tue, Jun 22 2021 17:29 IST
Image Source: Google

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले को खत्म होने में अब दो दिन से भी कम बचा है और इसका सकारात्मक नतीजा निकलना कठिन माना जा रहा है।

लेकिन दोनों टीमों के कप्तान की ओर से कुछ नयापन इस मुकाबले को अभी भी दिलचस्प बना सकता है। न्यूजीलैंड ने पांचवें दिन दो विकेट पर 101 रन से आगे खेलना शुरू किया है और वह रन बनाए लेकिन 45 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी नहीं करे। यह बता सकता है कि यह लड़खड़ाए नहीं और इसलिए ऑलआउट नहीं हुए।

इसके बाद इंडिया शेष दिन या 45 ओवर बल्लेबाजी करे और छठे तथा अंतिम दिन बुधवार को 30 ओवर तक खेले। भारत करीब 300 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड को दे जिसके बाद 60 ओवर में प्रति ओवर पांच रन बनाना एक चुनौती होगी। ऐसे में भारत ऑलअउट नहीं होगा और जब वह पारी घोषित करेगा तो पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार भी नहीं रहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें