Women's Asia Cup 2022: रोमांचक मैच में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची श्रीलंका, भारत से होगा मुकाबला

Updated: Thu, Oct 13 2022 20:23 IST
Image Source: Twitter

श्रीलंका ने पाकिस्तान को दूसरे सेमीफाइनल में गुरूवार को आखिरी गेंद तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराकर महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। श्रीलंका का शनिवार को होने वाले फाइनल में भारत के साथ मुकाबला होगा।

श्रीलंका ने 20 ओवर में छह विकेट पर 122 रन बनाये और पाकिस्तान को 20 ओवर में छह विकेट पर 121 रन पर रोक दिया। पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर जीत के लिए तीन रन की जरूरत थी लेकिन निदा डार (26) दूसरा रन चुराने की कोशिश में रन आउट हो गयीं।

पाकिस्तान के लिए बिस्माह मारूफ ने 41 गेंदों में 42 रन और ओपनर मुनीबा अली ने 10 गेंदों में 18 रन बनाये। पाकिस्तान के स्कोर में 12 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा। श्रीलंका की तरफ से इनोका रनावीरा ने चार ओवर में 17 रन पर दो विकेट लिए। रनावीरा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Also Read: Live Cricket Scorecard

इससे पहले श्रीलंका की तरफ से हर्षिता समाराविक्रमा ने 41 गेंदों में 35 और अनुष्का संजीवनी ने 21 गेंदों में 26 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से नश्रा संधू ने 17 रन पर तीन विकेट झटके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें