वूमेंस T20 WC 2024: वार्म अप मैच में इंडिया ने वेस्टइंडीज को 20 रन से चखाया हार का स्वाद

Updated: Sun, Sep 29 2024 23:07 IST
Image Source: Google

आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Women's T20 World Cup 2024) के चौथे वार्म-अप मैच में इंडिया ने वेस्टइंडीज को 20 रन से हरा दिया। इंडिया की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) और पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेमिमा रोड्रिग्स ने बनाये। उन्होंने 40 गेंद में 5 चौको की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। यास्तिका भाटिया ने 25 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाये। कप्तान हेले मैथ्यूज ने वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। चिनेल हेनरी, अश्मिनी मुनिसर एक-एक विकेट लेने में कामयाब रही। 

वेस्टइंडीज लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी। चिनेले हेनरी ने वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 48 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अफी फ्लेचर ने 14 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट पूजा वस्त्राकर ने हासिल किये। 2 विकेट दीप्ति शर्मा की झोली में गिरे। एक-एक विकेट आशा शोभना, राधा यादव और रेणुका ठाकुर सिंह को मिला। 

वेस्टइंडीज की टीम: हेले मैथ्यूज (कप्तान), चेडियन नेशन, डींड्रा डोटिन, स्टैफनी टेलर, ज़ैदा जेम्स, चिनेले हेनरी, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरू, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), आलिया एलेने, अफी फ्लेचर, अशमिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरैक, नेरिसा क्राफ्टन, शमिलिया कॉनेल। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंडिया की टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, आशा शोभना, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, श्रेयंका पाटिल। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें