Womens T20 WC 2024: वेस्टइंडीज की जीत में चमकी फ्लेचर, स्कॉटलैंड को 6 विकेट से दी मात
वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आठवें मैच में वेस्टइंडीज ने अफी फ्लेचर की शानदार गेंदबाजी के दम पर स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज की ये इस टूर्नामेंट में पहले जीत है। वही स्कॉटलैंड की लगातार दूसरी हार है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले गए मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
स्कॉटलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन आइल्सा लिस्टर ने बनाये। उन्होंने 33 गेंद में एक चौके की मदद से 26 रन बनाये। उनके अलावा कप्तान कैथरीन ब्राइस ने 31 गेंद में एक चौके की मदद से 25 रन का योगदान दिया। लिस्टर और कैथरीन ने तीसरे विकेट के लिए 46(58) रन जोड़े। डार्सी कार्टर 15 गेंद में एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद रही। अफी फ्लेचर ने वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। कप्तान हेले मैथ्यूज, शिनेल हेनरी और करिश्मा रामहरैक ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 11.4 ओवर में 4 विकेट खोकर और 101 रन बनाकर जीत लिया। कियाना जोसेफ ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 18 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। डिएंड्रा डॉटिन ने 15 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 28 रन का योगदान दिया। शिनेल हेनरी 10 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर नाबाद रही। ओलिविया बेल ने स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये। राचेल स्लेटर और प्रियानाज चटर्जी को एक-एक विकेट मिला।
वेस्टइंडीज वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, स्टेफनी टेलर, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डिएंड्रा डॉटिन, शिनेल हेनरी, आलिया एलेने, चेडियन नेशन, अफी फ्लेचर, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरैक।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
स्कॉटलैंड वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: सास्किया हॉर्ले, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), कैथरीन ब्राइस (कप्तान), आइल्सा लिस्टर, प्रियानाज चटर्जी, डार्सी कार्टर, लोर्ना जैक, कैथरीन फ्रेजर, अबताहा मकसूद, राचेल स्लेटर, ओलिविया बेल।