Womens T20 WC 2024: वेस्टइंडीज की जीत में चमकी करिश्मा और कप्तान मैथ्यूज, बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा

Updated: Thu, Oct 10 2024 22:17 IST
Image Source: Google

वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 13वें मैच में वेस्टइंडीज की करिश्मा रामहरैक (Karishma Ramharack) और कप्तान हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंद दिया। 

ये वेस्टइंडीज की इस टूर्नामेंट में 3 मैचों में दूसरी जीत है। वो सिर्फ एक मैच हारा है। वहीं बांग्लादेश की तीन मैचों में ये दूसरी हार है। उन्होंने एक ही मैच जीता है। 

13वें मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 103 रन ही स्कोरबोर्ड पर टांगे। बांग्लादेश की तरफ से कप्तान निगार सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 39(44) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए। दिलारा अख्तर ने 18(19) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके जड़े। शोभना मोस्तरी ने 22 गेंद में 2 चौको की मदद से 16 रन बनाये। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट करिश्मा रामहरैक ने अपनी झोली में डालें। 2 विकेट अफी फ्लेचर लेने में कामयाब रही। कप्तान हेले मैथ्यूज को एक विकेट मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने मैच को 12.5 ओवर में 2 विकेट खोकर और 104 रन बनाकर जीत लिया। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान मैथ्यूज के बल्ले से निकले। उन्होंने 22 गेंद में 6 चौको की मदद से 34 रन की पारी खेली। स्टेफनी टेलर 29 गेंद में 3 चौको की मदद से 27 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गयी। मैथ्यूज और टेलर ने पहले विकेट के लिए 52(45) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। शेमाइन कैंपबेल ने 16 गेंद में 2 चौको की मदद से 21 रन का योगदान दिया। डिएंड्रा डॉटिन 7 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद रही। बांग्लादेश की तरफ से मारुफा अख्तर और नाहिदा अख्तर ने एक-एक विकेट हासिल किये। 

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: हेले मैथ्यूज (कप्तान), स्टेफनी टेलर, कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डिएंड्रा डॉटिन, शिनेल हेनरी, आलिया एलेने, मैंडी मंगरु, अफी फ्लेचर, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरैक। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शाथी रानी, दिलारा अख्तर, शोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोर्ना अख्तर, ताज नेहर, रितु मोनी, फाहिमा खातून, राबेया खान, नाहिदा अख्तर, मारुफा अख्तर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें