वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Womens T20 World Cup 2024) के 5वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने मेगन शट (Megan Schutt) की शानदार गेंदबाजी के मदद से श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। ये श्रीलंका वूमेंस की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

Advertisement

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 93 रन का स्कोर बनाया। नीलाक्षी डी सिल्वा ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 40 गेंद में 29 रन का योगदान दिया। हर्षिता समरविक्रमा ने 35 गेंद में 2 चौको की मदद से 23 रन बनाये। नीलाक्षी और समरविक्रमा ने चौथे विकेट के लिए 31(38) रन की साझेदारी की। अनुष्का संजीवनी ने 15 गेंद में 2 चौको की मदद से 16 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन शट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डालें। 2 विकेट सोफी मोलिनक्स की झोली में गिरे। एशले गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहैम ने एक-एक विकेट चटकाया। 

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने मैच को 14.2 ओवर में 4 विकेट खोकर और 94 रन बनाकर जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बेथ मूनी ने बनाये। उन्होंने 38 गेंद में 4 चौको की मदद से 43* रन की पारी खेली। एलिस पेरी ने 15 गेंद में 3 चौको की मदद से 17 रन बनाये। एशले गार्डनर ने 15 गेंद में एक चौके की मदद से 12 रन बनाये। मूनी और गार्डनर ने चौथे विकेट के लिए 43(40) रन जोड़े। उदेशिका प्रबोधनी, राणावीरा और सुगंधिका कुमारी ने एक-एक विकेट लिया। 

ऑस्ट्रेलिया वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, एलिस पेरी, एशले गार्डनर, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, मेगन शट, डार्सी ब्राउन। 

श्रीलंका वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: विशमी गुणरत्ने, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा। 

Advertisement

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार