वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Womens T20 World Cup, 2024) के पहले मैच में बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर (Nahida Akter) ने स्कॉटलैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया। वो वूमेंस T20I में 100 विकेट लेने वाली पहली बांग्लादेशी गेंदबाज बन गयी। 

Advertisement

बाएं हाथ की स्पिनर ने गुरुवार, 3 अक्टूबर को स्कॉटलैंड की कैथरीन ब्राइस को आउट करते हुए टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे किये। नाहिदा टी20 इंटरनेशनल में में 100 विकेट लेने वाली तीसरी बांग्लादेशी खिलाड़ी है। उनसे पहले शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान ये कारनामा कर चुके हैं। नाहिदा ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 4 ओवर में 19 रन देते हुए एक विकेट हासिल किया। 

Advertisement

वूमेंस T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी

नाहिदा अख्तर- 100

सलमा खातून- 84

रुमाना अहमद - 75

Advertisement

जहांआरा आलम - 58

नाहिदा वूमेंस टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने वाली 14वीं गेंदबाज बनीं। उनसे पहले निदा डार, मेगन शुट्ट, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, एलिसे पेरी, अनीसा मोहम्मद, शबनीम इस्माइल, नट्टाया बूचाथम, सोफी डिवाइन, कैथरीन साइवर-ब्रंट, कॉन्सिलेट अवेको, हेनरीट इशिमवे और अन्या श्रुबसोले ये कारनामा कर चुकी हैं। 

नाहिदा के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 88 मैच खेले है और 5.71 के इकॉनमी रेट की मदद से 100 विकेट अपनी झोली में डालें है। टी20 इंटरनेशनल में उनकी बेस्ट गेंदबाजी 8 रन देकर 5 विकेट लेना है। 

Advertisement

बांग्लादेश ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में स्कॉटलैंड पर 16 रनों की जीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप में 10 साल के जीत के सूखे को खत्म कर दिया। यह जीत अप्रैल 2014 के बाद उनकी पहली जीत है, जब उन्होंने आखिरी बार आयरलैंड को 17 रनों से हराया था। स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी रोते हुए नजर आये। 

वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 119 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 103 रन ही बना पायी। 

Advertisement

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार