वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में न्यूज़ीलैंड ने शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान को 54 रन से  दिया। इसी के साथ न्यूज़ीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। 

Advertisement

न्यूज़ीलैंड 2016 के बाद से पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। इंडिया की भी सेमीफाइनल में पहुंचने की धुंधली उम्मीद खत्म हो गयी। 

Advertisement

न्यूज़ीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 28(29) रन सुजी बेट्स ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए। ब्रुक हॉलिडे ने 22(24) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके जड़ दिए। कप्तान सोफी डिवाइन ने 25 गेंद में 19 रन बनाये। जॉर्जिया प्लिमर ने 14 गेंद में 2 चौको की मदद से 17 रन बनाये। बेट्स और प्लिमर ने पहले विकेट के लिए 41 (39) रन की साझेदारी निभाई। हॉलिडे और डिवाइन ने चौथे विकेट के लिए 38(40) रन जोड़े। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट नशरा संधू ने अपने नाम किये। ओमैमा सोहेल और निदा डार एक-एक विकेट लेने में सफल रही। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 11.4 ओवर में 56 रन पर ढेर हो गयी। कप्तान फातिमा सना ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 23 गेंद में 2 चौको की मदद से 21 रन बनाये। मुनीबा अली ने 11 गेंद में 2 चौको की मदद से 15 रन बनाये। अमेलिया केर ने न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। ईडन कार्सन ने 2 विकेट अपनी झोली में डालें। एक-एक विकेट रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहू और फ्रैन जोनास ने चटकाया।  

पाकिस्तान वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, सदफ शमास, निदा डार, ओमैमा सोहेल, आलिया रियाज, फातिमा सना (कप्तान), इरम जावेद, सैयदा अरूब शाह, नशरा संधू, सादिया इकबाल। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Advertisement

न्यूज़ीलैंड वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास। 

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार