महिला टी-20 वर्ल्डकप के आगाज से पहले हरमनप्रीत कौर ने कहा, भारतीय महिला टीम एक बेहतर टी-20 टीम है
7 फरवरी। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि अगर उनकी टीम की खिलाड़ी तय रणनीति को लागू करने में सफल रहीं तो टीम टी-20 विश्व कप जीत सकती है।
उन्होंने कहा, "अगर मैं दो साल पहले देखूं तो भारत की वनडे टीम अच्छा कर रही थी और टी-20 टीम संघर्ष कर रही थी, लेकिन इन दो साल में हम एक अच्छी टी-20 टीम के तौर पर उभरे हैं और आस्ट्रेलिया में होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर सकारात्मक हैं। अगर आप विश्व कप की अन्य टीमों को देखेंगे तो सभी टीमें अच्छी लग रही हैं।"
उन्होंने कहा, "सभी टीमें मजबूत हैं, लेकिन हम भी मजबूत हैं। हमारी ताकत स्पिन है। हम अपनी टीम में स्पिनर शामिल करने के मौका ढूंढ़ते हैं और अभी भी हम अपनी रणनीति देख रहे हैं कि हम टीम में स्पिनर कैसे शामिल कर सकते हैं। हमारे गेंदबाज हमेशा से विकेट के लिए जाती हैं।"
उन्होंने कहा, "हम एक टीम के तौर पर हमेशा अपनी पूरी ताकत के साथ नहीं खेल पाएं हैं और मैच जीतने के लिए जरूरी है कि हम किस तरह से अपनी योग्यता का इस्तेमाल करते हैं।"
दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने कहा कि टीम की बल्लेबाजों की मानसिकता भी बदली है और इसी कारण स्कोरिंग रेट में भी इजाफा हुआ है।
उन्होंने कहा, "ज्यादा दिनों की बात नहीं है कि जब टी-20 में पार स्कोर 120-130 हुआ करता था। अब यह काफी नहीं है। टीम अब ज्यादा आत्मविश्वासी लग रही हैं और बोर्ड पर बड़ा स्कोर करना चाहती हैं।"