महिला टी-20 वर्ल्ड कप में खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान के अभ्यास मैच को इस कारण रद्द करना पड़ा

Updated: Sun, Feb 16 2020 21:09 IST
twitter

ब्रिस्बेन, 16 फरवरी | भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों का टी-20 विश्व कप से पहले रविवार को होने वाला अभ्यास मैच मैदान गीला होने के कारण रद्द कर दिया गया। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, बारिश के कारण मैदान गीला होने से टॉस भी संभव नहीं हो पाया और एक भी गेंद फेंके बिना ही मैच को रद्द करना पड़ा।

इससे पहले, शनिवार को आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच होने वाले अभ्यास मैच को भी मैदान गीला होने के कारण रद्द कर दिया गया था। आईसीसी ने कहा कि मैच रद्द होने के बाद दर्शकों के उनके टिकटों के पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 21 फरवरी से शुरू होगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इस टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है।

भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मैच 21 फरवरी को मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। ग्रुप-बी में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें