IND VS PAK: पाकिस्तान लेगा राहत की सांस, नहीं खेल पाएंगी स्मृति मंधाना!

Updated: Fri, Feb 10 2023 20:29 IST
Womens T20 world Cup Smriti Mandhana

Smriti Mandhana Injury Update: महिला टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लग चुका है। रविवार 12 फरवरी 2023 को पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना का खेलना संदिग्ध लग रहा है। स्मृति मंधाना को अभ्यास मैच के दौरान अंगुली में लगी चोट लगी थी जिससे वो अब तक उबर नहीं सकी हैं। स्मृति मंधाना के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिटनेस भी चिंता का विषय है। 

आईसीसी से जुड़े एक सूत्र ने स्मृति मंधाना की फिटनेस और उनकी उपलब्धता को लेकर बोलते हुए कहा, ‘स्मृति को अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी। अब तक नहीं कह सकते कि वह विश्व कप से बाहर हैं या आने वाले मैचों में खेल पाएंगी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वो नहीं खेल पाएंगी इस बात में कोई शक नहीं है।'

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में स्मृति मंधाना तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थीं और केवल तीन गेंदों तक ही वो मैदान पर टिक सकी थीं। 26 साल की इस खिलाड़ी ने इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भारत के दूसरे वॉर्म-अप मैच को मिस किया था जिसे टीम इंडिया ने जीतने में कामयाबी पाई थी।

इसके अलावा भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग मैच को मिस कर सकती हैं। पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल के दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया था। इसके बाद हरमनप्रीत कौर दोनों वार्मअप मैचों में टीम का हिस्सा नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: बैसाखी के सहारे चलने को मजबूर हुए ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर हुए भावुक

India squad for Women’s T20 world Cup: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें