अनफिट खिलाड़ियों को उतारकर जोखिम नहीं लेंगे : एमएस धोनी

Updated: Tue, Feb 10 2015 14:57 IST

सिडनी, 25 जनवरी (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को होने वाले वन डे में भले ही करो या मरो जैसा मुकाबला होगा लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज कहा कि अगले महीने होने वाले वर्ल्ड  कप को ध्यान में रखकर वर्तमान वन डे सीरीज के दौरान अनफिट खिलाड़ियों को लेकर जोखिम नहीं उठाया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद भारत पर टूर्नामेंट के शुरू में बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है । विदित हो कि मेजबाव ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन भारत को कल उसके खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी । धोनी ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले दो मुकाबले से हम अपनी संभावित सर्वश्रेष्ठ एकादिवसीय टीम के साथ खेल रहे हैं । लेकिन हम खिलाड़ियों की चोटों से भी परेशान हैं ।


जरूर पढ़ें ⇒ न्यूजीलैंड के सामनें श्रीलंक हुई पस्त


 

उन्होंने कहा कि प्रयोग ऐसा शब्द है जिसे भारतीय टीम के संदर्भ में लंबे समय से प्रतिबंधित कर दिया गया है। हम अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश उतारने की कोशिश करेंगे और इसके साथ ही हम इस मैच से कई सकारात्मक चीजें हासिल करने की कोशिश भी करेंगे।

धोनी ने कहा कि इसके साथ ही मुकाबला जीतने के लिये यदि आप किसी ऐसे खिलाड़ी को उतारते हो जो कि चोटिल हो तो आप हो सकता है कि मैच जीत जाओगे लेकिन हो सकता है कि आप को वर्ल्ड  कप के लिये उस खिलाड़ी को गंवाना पड़े । आपको फैसला लेना होता है । वर्ल्ड  कप काफी करीब है और जब खिलाड़ियों को व्यवस्थित करने की बात आती है तो गलती के लिये कोई समय नहीं है। हम वर्ल्ड  कप के लिये पूरी तरह फिट टीम चाहते हैं ।


(एजेंसी)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें