विराट कोहली की चोट को लेकर बड़ी अपडेट,जानिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे या नहीं

Updated: Mon, Jun 03 2019 00:35 IST
Twitter

साउथम्प्टन, 2 जून (CRICKETNMORE)| वर्ल्ड कप में यहां पांच जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ट्रेनिंग के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली के अंगूठे पर चोट लगी।

कोहली को शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान अंगूठे पर आइस पैक लगाकर मैदान से बाहर जाते देखा गया। हालांकि, आईएएनएस को मिली जानकारी के अनुसार भारतीय कप्तान की चोट गंभीर नहीं है और बुधवार को वे साउथ अफ्रीका का सामना करने के लिए तैयार हैं। 

इससे पहले, भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट ने उनकी स्थिति का जायजा लिया। 

भारत को दो दिन बाद इस वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेलना है और टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि कप्तान कोहली मुकाबले से पहले फिट होंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले हुए दो अभ्यास मैचों में से भारत ने एक में जीत दर्ज की जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा। 

पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलने के बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश को मात दी। 

भारतीय टीम ने अबतक दो बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। भारत ने 1983 और 2011 में खिताब जीता था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें